मुजफ्फर नगर, जून 18 -- कोतवाली क्षेत्र के दयालपुरम स्थित एक मकान पर चोरों ने धावा बोलकर नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना के सात दिन बाद पुलिस ने घटना का केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ला दयालपुरम निवासी अश्वनी कुमार पुत्र बलजोर ने बताया कि रोजाना की तरह गत 11 जून की सुबह डयूटी पर चला गया। जबकि पत्नी के मायके जाने के चलते मकान का ताला लगाकर गया। डयूटी से 16 जून को घर वापस लौटा तो दंग रह गया। मकान का ताला टूटा हुआ था घर पर रखा सामान भी बिखरा हुआ था। बताया कि जांच पडताल की तो अलमारी में रखी करीब 22 हजार की नगदी के अलावा लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात भी गायब थे। मकान में हुई चोरी की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पडताल की। पीडित की दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज...