बागपत, अगस्त 11 -- बागपत शहर के अर्जुनपुरम मोहल्ले में रविवार की रात बदमाशों ने एक युवक का मकान खंगाल डाला। बदमाशों ने मकान के ताले तोड़कर सेफ और संदूकों से लाखों रुपये के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी चोरी की। इसके बाद बदमाशों ने मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहने वाली महिला दरोगा के कमरे का ताला तौड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी चोरी की। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शहर के अर्जुनपुर मोहल्ले में प्रदीप राघव परिवार के साथ रहता है। उसने मकान की ऊपरी मंजिल का कमरा वन स्टॉप सेंटर पर तैनात महिला दरोगा रमा वर्मा को किराए पर दिया हुआ है। दरोगा रमा रक्षाबंधन की छुट्टी लेकर अपने घर गई थी। वहीं, मकान मालिक प्रदीप राघव भी पत्नी और बच्चों के साथ घूमने के लिए जिम कॉब्रे...