सहारनपुर, जून 25 -- देवबंद। चोरों ने मोहल्ला पठानपुरा में स्थित बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की घटना के दौरान परिवार शादी समारोह में देवबंद से बाहर गया हुआ था। पीडित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। बीती 21 जून को मोहल्ला पठानपुरा निवासी फूलमियां अपने परिवार के साथ उत्तराखंड स्थित झबरेडा में विवाह समारोह में गया हुआ था। सोमवार देर रात वापिस लौटने के दौरान घर के ताले टूटे हुए देख उनके पैरों तले जमीन निकल गई। घर में पहुंच कमरों को देखा तो अलमारियों के भी ताले टूटे मिले। फूल मियां ने बताया कि उसका मकान भायला रोड स्थित नाले की पटरी पर उसका मकान है। बताया कि जब वह विवाह समारोह से लौटा तो पता चला कि चोर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब 40 हजार रुपये की न...