सहारनपुर, नवम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव पानसर में बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने तीन लाख नकद सहित करीब चार लाख की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है। पीड़ित ने पुलिस को चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में गुलशाना ने बताया कि वह बच्चों को लेकर थाना मिर्जापुर के गांव टांडा फतेहपुर में अपने मायके गई हुई थी और उसका पति मुर्सलीन काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। मकान पर ताला लटका था। 16 नवंबर को वह मकान पर ताला लगाकर बच्चों के साथ मायके चली गई थी। रविवार की सुबह उसे फोन आया कि उसके मकान के ताले टूटे हुए है। वह वापस आई और मकान में देखा कमरों में समान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी से तीन लाख कैश, सोने व चांदी के सभी जेवरात गायब थे। चोरी किए जेवरात की कीमत उसने चार लाख से ज्यादा बताई है। एक बैटरा भी ...