कन्नौज, नवम्बर 26 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे में बीती रात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़ कर लाखों रूपये कीमत के जेवर व नकदी पार कर दी। परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने गुरसहायगंज गए थे। मकान मालिक के पुत्र ने मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा देख घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के रकरा निवासी सुधा पाल पत्नी सत्यपाल वर्तमान में सीएसबी रोड गांधी नगर में मकान बनाकर रह रहे हैं।सुधा पाल दो दिन पहले नन्दोई राजेन्द्र के बेटे की शादी में शामिल होने गुरसहायगंज परिवार के साथ मकान में ताला लगाकर चली गई थी। बुधवार को शाम 5 बजे के करीब बेटा प्रवीन पाल अकेले वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा व सामान बिखरा देख घटना की जानकारी परिजनों व पुल...