बरेली, मई 6 -- हाफिजगंज। चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड़ उसमें रखे लाखों रुपए की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर ग्रह स्वामी की ओर से थाना हाफिजगंज में दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र सुनौर गांव के बबलू अपने परिवार के साथ बरेली में रहते हैं। जिस कारण गांव में स्थित उनके मकान में ताला लगा रहता है। बब्लू ने बताया कि रविवार की रात चोर ने उनके दरवाजे के ताले तोड़कर घर में घुस आए और कमरों में रखे संदूको के ताले तोड़कर उसमें रखे तीन जोड़ी सोने के कुंडल, तीन सोने की अंगूठी, चांदी की तीन तगड़ी,तीन खड़वा, चांदी की जेवरी समेत ढाई लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना मिलने पर वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर में एक सैंडल व एक गमछा पड़ा हुआ था। जिसे देख कर उन्हें गांव के ही एक व्य...