सहारनपुर, जुलाई 23 -- सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कई बंद मकान के ताले तोड़कर जेवरात, नगदी, बाइक व अन्य कीमती सामान उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ क्षेत्र में हुई कहीं घटनाओं का खुलासा हुआ है और पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सुभाष चंद्र पुत्र रंगू सिंह निवासी न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी 100 फुटा रोड मनोहरपुर ने आठ जुलाई को, मोहित पाल पुत्र नाथीराम निवासी मधुबन बिहार ने 16 जुलाई को व संजिता पत्नी भगत सिंह निवासी मोहल्ला रवि नगर गली नंबर एक सोफिया स्कूल के पीछे ने 18 जुलाई को उनके मकान के ताले तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन घटनाओं में चोरों ने सोने चांदी के जे...