मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बंद मकान के ताले तोडकर चोर नगदी समेत हजारों कीमत का सामान चोरी हो गया। परिवार के लोग हरिद्वार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। गांव गंगधाडी निवासी रणवंत सिंह पुत्र रणजीत सिंह छह नवम्बर को अपने पौते की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के लोगा के साथ हरिद्वार गया था। दो दिन बाद घर वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। मकान के अन्दर गया तो कमरे में रखे संदूक व अलमारी के ताले टूटे हुए थे अलमारी से सामान भी बाहर पड़ा हुआ था। सामान चैक किया तो उसमे रखी तीन हजार की नगदी के अलावा सोने चांदी के जेवरात गायब थे। मकान में हुई चोरी की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस में म...