आगरा, जून 21 -- क्षेत्र के नगला खिन्नी गांव में बीती रात बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से नकदी, जेवर समेत अन्य सामान चुरा ले गए। मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगला खिन्नी गांव निवासी सत्यपाल पुत्र कुंवरपाल ने पटियाली थाना में दी तहरीर में बताया है कि वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। बीते शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने उसके बंद मकान के ताले तोड़ दिए और घर में रखे एक जोड़ी सोने के झाले, सोने की चैन, सोने की अंगूठी, पायल एवं 17 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। जब वह लौटकर आए तो सामान बिखरा पड़ा था। उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घटन...