मेरठ, अक्टूबर 3 -- सरधना कपसाड़ गांव में बदमाशों ने एक बंद मकान पर धावा बोलकर लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। गुरुवार को मकान मलिक गांव में पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी। कपसाड़ गांव में पत्रकार राजेश शर्मा का मकान है। जोकि कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था। राजेश शर्मा अपने परिवार के साथ मेरठ में रहते हैं। गुरुवार को वह दशहरा पर्व पर परिवार के साथ गांव आए। जैसे ही वे मकान के अंदर पहुंचे तो उन्हें कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने अंद जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और सेफ अलमारी खुली हुई थी। राजेश शर्मा ने बताया उनके यहां से करीब साढ़े सात लाख रुपये का आभूषण चोरी हुए हैं। जोकि अलमारी व संदूक में रखे हुए थे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ज...