जौनपुर, अगस्त 3 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। लाइन बाजार क्षेत्र के गोधना गांव में एक बंद मकान के कमरों का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित सोने के आभूषण उठा ले गए। मकान मालिक ने शुक्रवार को घर आने के बाद पुलिस को तहरीर दिया। प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गोधना गांव निवासी सन्नी सिंह जो कि रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। सन्नी सिंह ने अपने गोधना गांव स्थित घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है। गुरुवार की रात अचानक से कैमरा ऑफलाइन हो गया था। सुबह एक पड़ोसी से सूचना मिली कि आपके घर पर लगा ताला टूटा हुआ है। घर आने पर चोरी की जानकारी हुई। तहरीर के अनुसार, घर में 60 हजार रुपये नगदी सहित एक सोने की चेन और कान का झुमका चोरी होने की बात कही गयी है। सन्नी की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन करने मे...