बलिया, अक्टूबर 9 -- बांसडीह (बलिया)। कस्बा के वार्ड नंबर छह में एक बंद मकान में मालिक और किरायदार के कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए का गहने और अन्य सामान चोरों ने चुरा लिया। घटना की जानकारी बुधवार की देर रात को किरायेदार के घर लौटने पर हुई। पुलिस छानबीन कर रही है। सेना में कार्यरत सत्यनारायण यादव के मकान में सुनीता वर्मा किराया पर रहती हैं। मकान मालिक के बाहर रहने के कारण शेष हिस्सा बंद रहता है। सुनीता छह अक्तूबर को अपनी ससुराल सिकंदरपुर के बंशी बाजार गई हुई थीं। इस दौरान ही चोरों ने दीवार फांदकर मकान में प्रवेश किया और सभी कमरों का ताला तोड़ दिया। बक्सा, अलमारी तोड़कर सभी सामान चुरा ले गए। बुधवार को रात में जब सुनीता घर लौटीं तो उन्होंने चोरी का पता चलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव ने पहुंचकर छानबीन की।

हि...