बरेली, जनवरी 19 -- आंवला। थाना क्षेत्र के ग्राम बझेड़ा में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। ग्राम बझेड़ा के प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार रात करीब वह अपने नए मकान से दवा लेने के लिए गांव के अंदर स्थित पुराने मकान पर गए थे। वहां तबीयत अधिक खराब होने के कारण वह वहीं सो गए। सोमवार सुबह जब वह अपने नए घर पहुंचे, तो मुख्य द्वार का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर उनके छोटे भाई की शादी के लिए रखा गया दहेज का सामान और पीतल व स्टील के वर्तन समेत करीब ढाई लाख का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...