बदायूं, मई 9 -- उझानी कोतवाली के कछला नगर के वार्ड नंबर आठ में चोरों ने एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात सहित करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। यहां के रहने वाले अमर सिंह पुत्र हुलासी अपनी बेटी के यहां भात पहनाने दिल्ली गए थे। बुधवार रात चोर चाहरदीवारी फांदकर घर में घुसे और तीनों कमरों के ताले तोड़कर बक्से में रखे 67 हजार रुपये नगद, एक हंसली चांदी की, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक जोड़ी पाजेब समेत दो लाख का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। अमर सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले भी उनके घर में करीब चार लाख की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका। उनका कहना है कि चोर स्थानीय व्यक्ति हो सकता है, जिसे उनकी गैरमौजूदगी की जानकारी रहती है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर...