गाजीपुर, जुलाई 24 -- बहादुरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम सभा बांका खास में हौसला बुलंद चोरों ने मंगलवार को बंद मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखे अलमारी और बक्से को तोड़कर लाखों का जेवरात और साढे तीन लाख रुपए पार कर दिया। बुधवार की दोपहर में परिवार के लोग घर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। क्षेत्र की बांका खास पर सड़क से सटे रवींद्र वर्मा का मकान है। मंगलवार के दिन नगर में दुकान बंदी के कारण रविंद्र अपने परिवार सहित मंगलवार को अपने ससुराल लालगंज, बलिया गया था। बुधवार को जब दोपहर एक बजे दिन में परिवार के साथ घर आया तो बाहर का गेट खोला। अंदर पहुंचने पर पता चला कि कमरे का दरवाजा पहले से ही खुला था। अलमारी और बक्से खुले थे। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। अलमारी में पुश्तैनी लाखों रुपये के सोने के जेवरात...