लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर, नकदी पार कर दी। घटना के समय दंपत्ति काम पर गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर 10 सी निवासी अमित कुमार गुप्ता के मुताबिक वह और उनकी पत्नी निजी कंपनी में काम करते हैं। 1 नवंबर को दिन में करीब 11 बजे घर में ताला बंद कर काम पर चले गए थे। रात को वापस आए तो घर का ताला टूटा था। जेवर, नकदी चोरी हो गया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ----------- कम्पाउडर ने फांसी लगा दी जान काकोरी। आम के बाग में सोमवार शाम कम्पाउडर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक भलिया गांव के चौराहे पर एक निजी क्लीनिक में काम करता था। बहरू निवासी अखिलेश कुमार के मुताबिक उसके पिता नन्हाराम पाल ...