काशीपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना तब हुई जब परिवार अपने गांव गया हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कृष्णा ग्रीन कॉलोनी निवासी अजय सक्सेना ने बताया कि उनके दादा की हाल ही में हल्द्वानी के अस्पताल में मृत्यु हुई थी। परिवार घर में ताला लगाकर अपने गांव चला गया। गुरुवार और शुक्रवार तक सीसीटीवी कैमरे मोबाइल पर ठीक से काम कर रहे थे, लेकिन शनिवार दोपहर कैमरा आफलाइन हो गया। शक होने पर उन्होंने अपने मौसा जी को घर भेजा। उन्हें घर का ताला टूटा मिला। अंदर रखा सारा सामान बिखरा था। चोरी में लगभग साढ़े तीन लाख की नकदी और लाखों के जेवरात गायब कर दिए। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि आसपास में लगे स...