सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- नगर की एक कालोनी में बंद पड़े मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर वहां मौजूद कमरों की अलमारियों व बेड बिस्तर को खंगालकर 10 हजार की नगदी व दो लाख 40 हजार से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गये। सुबह पडोसियों ने ताला खुला देख मकान स्वामी विधवा महिला व उसके बच्चों को जानकारी दी। पुलिस को सुचित किये जाने पर कोतवाली प्रभारी पीयुष दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच पडताल कीए सीओ अशोक कुमार ने भी मौका मुआयना किया। फ़ोरंसिक टीम ने भी जांच पडताल की । पीडिता कौसर ने बताया कि उसके तीनों लडके मजदूरी करने के लिए बाहर गये हुए है और पुत्रवधु भी मायके गई है । एक सप्ताह से वह भी गांव झाडवन में अपने मायके गई हुई थीए जिसका लाभ उठाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...