रामपुर, जनवरी 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव छपर्रा के मझरा खपरैल में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चाँदी के जेवरात और घरेलू सामान साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।गांव छपर्रा मझरा खपरैल निवासी चन्द्रपाल सिंह पुत्र पातीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 14 दिसंबर की रात उनके घर पर कोई नहीं था। परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने घर के कमरों और अलमारी के ताले चटका कर उसमें रखे सोने-चाँदी के कीमती आभूषण और अन्य कीमती घरेलू सामान चोरी कर लिया।घटना के बाद उन्होंने अपने स्तर पर भी काफी खोजबीन और आसपास के इलाकों में जांच-पड़ताल की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। शनिवार को पीड़ि...