सहारनपुर, जून 27 -- बेहट बंद मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी से 50 हजार की नगदी समेत लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी हैं। बृहस्पतिवार को बेहट कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गंदेवड गांव निवासी वंदना शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुद्धवार को वह अपने पुत्र व पुत्रवधू के साथ पास के गांव में दवाई लेने गई थी तथा उनकी पुत्री घर का ताला लगाकर पडोस में गई थी। जैसे ही उसकी पुत्री पडोस से घर आई तो देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ हैं। ताला टूटा देखकर वह घर में गई तो उसने देखा कि कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी हैं और उसमें रखे लगभग 50 हजार रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं। कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...