हाथरस, मई 25 -- फोटो- 25-26- चोरी की घटना के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। - कोतवाली सदर इलाके की गणेश सिटी कॉलोनी स्थित एक बंद मकान को बदमाशों ने बनाया निशाना - मकान का ताला तोड़ कर एक लाख रुपए की नगदी व सोने-चांदी के आभूषण पार कर ले गए चोर - अपने पैतृक गांव बरहद विजयगढ़ शादी में शामिल होने गया था पूरा परिवार - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। कोतवाली सदर इलाके की गणेश सिटी कॉलोनी स्थित बंद मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। यहां से बदमाश एक लाख रुपए नगदी व सोने-चांदी के आभूषण पार कर ले गए। पूरा परिवार अपने पैतृक गांव बरहद विजयगढ़ अलीगढ़ शादी में शामिल होने के लिए गया था। घर में चोरी की सूचना मिलने पर वह हाथरस गए। यहां पर पुलिस पहुंच गई। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के...