पीलीभीत, मई 29 -- नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी मकसूद उर्फ चोना के घर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर नकदी जेवरात समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची थाना जहानाबाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। गृह स्वामी शमा परवीन पत्नी मकसूद मंगलवार को अपने मायके गई थी। घर में अंदर और बाहर से ताला लगा गई थी। बुधवार को दोपहर बाद जब वह अपने मायके से घर लौटी तब मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखकर हक्का बक्का रह गई। वह जब घर के अंदर घुसी तब दूसरा ताला भी टूटा हुआ मिला। कमरे का दरवाजा खुला देखकर चारपाई पर फैला समान तथा खुली हुई अलमारी देखकर आश्चर्य चकित रह गई। शोर होने पर परिवार के लोग भी आ गए।शमा परवीन ने जब अपना सामान देखा तो सोने का झूमर, टीका,पेंडल, अंगूठी, चेन,हार का सेट लगभग 6 से 7 तोला सोना के जेवर, एक जोड़ी पायल...