बदायूं, नवम्बर 7 -- दातागंज। कोतवाली क्षेत्र के परा मोहल्ला में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी पार कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परा मोहल्ला के रहने वाले उमाशंकर ने बताया कि बुधवार पांच नवंबर को वह अपने बच्चों को लेने शाहजहांपुर के लोदीपुर गए थे। घर पर ताला लगा था। गुरुवार को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती गहने और नगदी गायब थी। उमाशंकर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दातागंज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित ने चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...