एटा, मई 22 -- गांव गलारपुर में बुधवार रात को चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर नकदी, जेवरात चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली अलीगंज के गांव गलापुर निवासी किताब श्री बुधवार को बेटी के घर एटा आई थी। घर में ताला लगा हुआ था। रात में चोर ताला तोड़कर अंदर घुस आए। घर में रखे सोने चांदी के जेवरात, नकदी चोरी कर ले गए। गुरूवार सुबह चोरी की जानकारी हुई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पीड़ित के अनुसार 50 हजार रूपये, जेवरात चोरी हुए है। पांच लाख के जेवरात चोरी हुए है। थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना संज्ञान में है। करीब एक लाख के नकदी, जेवरात चोरी हुई है। चोरों को तलाश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...