गाजीपुर, फरवरी 11 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चिउटहां गांव में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का आभूषण और नगदी पार कर दिया। चोरी की जानकारी हुई तो पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर लौट गई। चिउटहां निवासी सुनीता देवी ने बताया कि वह आठ फरवरी को बच्चों संग बोधगया एक कार्यक्रम में गयी थी। शुक्रवार को अगल बगल के लोगों ने चोरी की सूचना दी तो शाम तक घर पहुंची। चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कमरे में रखे बक्शे को तोड़कर उसमें रखा सोने का आभूषण लगभग आठ लाख रुपया का और 15 हजार नगदी लेकर चले गए। इसी प्रकार चोरों ने उसी रात बगल के ही सतीश चंद्र गुप्ता के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी कर लिया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...