हरदोई, दिसम्बर 23 -- कछौना। क्षेत्र के ग्राम पहावां में तीन बंद पड़े मकानों की कुंडी काटकर चोरी की सूचना अब संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस टीम ने मौके की जांच के बाद चोरी की वारदात से इंकार किया है। ग्राम पहावां निवासी सुकुरु, छोटे और अजय प्रताप पिछले काफी समय से अपने परिजनों के साथ लुधियाना में मजदूरी करते हैं। तीनों के मकान गांव में लंबे समय से बंद पड़े हैं। बीते शनिवार की रात इन मकानों में चोरी की वारदात होने की चर्चा फैल गई। रविवार को छोटे के घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना लुधियाना में परिजनों को दी, जिसके बाद तीनों घरों में चोरी होने की खबर पूरे गांव में फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। इस संबंध में कोतवाली में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। मंगलवार को इंस्पेक्टर निर्भय कुमा...