हापुड़, मई 31 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने दो बंद मकानों में हुई चोरियों की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किए हुए गहने, नगदी, चोरी करने के उपकरण, चाकू, तमंचा, कारतूस, व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपी बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाते थे। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस शुक्रवार की रात दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार नाले के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर ने कार सवार चोरों के आनंद विहार नाले की तरफ आने की सूचना दी थी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया था, लेकिन आरोपी कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार चार शातिर चोरों को दबोच लिया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी गांव गौरीपुर जिला...