गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र के शाहपुर बम्हैटा स्थित सोसाइटी में महिला के बंद फ्लैट पर धावा बोलकर चोरों ने लाखों के नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त महिला परिवार समेत दिल्ली गई हुई थी। स्टेट मैनेजर ने ताले टूटे देख फोन किया तो घटना का पता चला। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। सारे होम्स सोसाइटी में रहने वाली संध्या सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 17 अक्तूबर को अपने परिजनों के साथ दिल्ली गई हुई थीं। चार नवंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्टेट मैनेजर अमितोष शर्मा ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। संध्या सिंह के मुताबिक वह घर पहुंचीं तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था और सोने के आभूषण, नकदी व एक लैपटॉप गायब था। उन्होंने चो...