मथुरा, नवम्बर 18 -- मथुरा थाना के हाइवे अंतर्गत गेट बंद श्री राधा विंटेज कॉलोनी स्थित बंद फ्लैट से चोर ताला तोड़ कर लाखों के सोने-चांदी के जेवर, नकदी आदि ले गये। इसकी जानकारी लखनऊ गये मकान स्वामी को हुई तो उसने लखनऊ से आकर सोमवार तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे श्री राधा विंटेज कॉलोनी फ्लैट संख्या-109 ग्राउण्ड फ्लोर निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने तहरीर दी। इसके माध्यम से अवगत कराया कि श्री राधा विण्टेज स्थित फ्लैट में परिवार के साथ रहता है। आठ नवंबर को वह परिवार के साथ अपनी ससुर आरके शर्मा निवासी 1026 सेक्टर- के आशियाना, लखनऊ गये थे। पुलिस ने गेट बंद कॉलोनी में चोरी की घटना होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश कर...