काशीपुर, दिसम्बर 27 -- जसपुर। एक बंद फैक्ट्री में रखी मशीन, उ करण गायब होने पर पीड़ित ने फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है। शुक्रवार देर रात काशीपुर के मोहल्ला थाना साबिक निवासी अकरम अली पुत्र साबिर अली ने दर्ज कराये केस में कहा है कि उसने अपनी मशीनें एवं उपकरण वीआईपी कॉलोनी निवासी अनुराग चौहान की बंद पड़ी फैक्ट्री में रखवाए थे। आरोप है कि अनुराग चौहान ने बिना उसकी जानकारी के उसकी मशीनें एवं उपकरण अपनी बंद पड़ी फैक्ट्री से गायब कर दिए हैं। इससे उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...