फतेहपुर, सितम्बर 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। औग थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर स्थित बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री में 15 सितंबर 2025 को हुई महिला हत्या और शव जलाने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसओजी, इंटेलिजेंस विंग और औग थाने की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात रानीपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों बाइक से कच्चे रास्ते में भागने लगे और गिर पड़े। घिरने पर एक आरोपी ने पुलिस पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी दीपू पासी निवासी गंगागंज, थाना महाराजपुर, कानपुर नगर के बाएं पैर में गोली लगी। उसके साथी सनी यादव निवासी सुभौली, थाना महाराजपुर, कानपुर नगर को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि मृतका रेशमा, दीपू की पत्नी थी। पति ने अपने दोस्त सनी के साथ मिलकर विवाद के चलते रेशमा की हत्...