गोरखपुर, जून 21 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच चौरा में शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में लेखपाल सुधीर सोनी, नितेश गुप्ता, घनश्याम राय, धर्मेन्द्र अग्निहोत्री, चन्दन चौरसिया की टीम ने अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार के देखरेख में पोखरी की पैमाईश की। पोखरी का क्षेत्रफल करीब एक एकड़ है। पता चला कि एक एकड़ की सरकारी पोखरी एक बंद फैक्ट्री के अंदर है। सभासद पौरुष कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में गाटा संख्या 19 कि पोखरी की जमीन पर पाटकर अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी। इस मामले में तहसीलदार निशा श्रीवास्तव ने राजस्व निरीक्षक रामानंद यादव के नेतृत्व में लेखपालों की टीम गठित कर पैमाईश करने का आदेश दिया। इस दौरान सभासद पौरुष कुमार, अजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, सभासद प्रतिनिधि भुल्लन यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी ह...