सिद्धार्थ, फरवरी 17 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज‌ मंदिर चौराहे पर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल के पास रविवार की रात एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर एक बंद फल की दुकान से भिड़कर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि स्कार्पियो सवार बाल-बाल बच गए। गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के पिपरा इस्माइल गांव निवासी स्कार्पियो चालक कुंज बिहारी ने बताया कि वह रविवार की रात गांव से बारात लेकर डुमरियागंज मंगल भवन जा रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही मंदिर चौराहे पर बने आंबेडकर पार्क के पास पहुंचा था कि अचानक स्कार्पियों अनियंत्रित होकर वली अहमदकी बंद फल की दुकान से टकरा गई। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दुकान के बाहर कैरेट और लकड़ी का छोटा काउंटर टूट गया। ड्राइवर सहित वाहन में सवार छह लोगों में से किसी को चोट नहीं आई। इंस्पेक्टर श्याम सुंद...