कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता बंद फर्मों के लेटर पैड से वर्कआर्डर जारी करके नकली और नशीली दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री की गई। नकली और नशीली दवाओं की जांच में ड्रग विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। नकली दवाओं का कारोबार करने वाले राहुल के घर से बरामद बिल वाली फर्म का कोई आता-पता नहीं है। बड़े पैमाने पर कई साल पहले बंद हो चुकी फर्म के पुराने लेटर पैड, लिफाफे और विजिटिंग कार्ड का प्रयोग करके कारोबार को बढ़ाया गया। फिलहाल इन लेटर पैड का किन-किन वर्क आर्डर में उपयोग किया उसको ड्रग विभाग की टीम खंगाल रही है। नकली और नशीली दवाओं के मामले में फरार चल रहे राहुल अग्रवाल की तलाश ड्रग विभाग और लुधियाना पुलिस दोनों को है। राहुल अग्रवाल पहले श्री लक्ष्मी फार्मा की बजाए राहुल फार्मा के नाम से कारोबार करता था। फर्म बंद होने के बावजूद वह फर्म क...