बागपत, अगस्त 2 -- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले के बंद पड़े प्राथमिक विद्यालयों को दोबारा खुलवाने और जर्जर भवनों की मरम्मत की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए स्कूलों को खुलवाने और जर्जर भवनों की मरम्मत कराने की मांग की। आम आदमी पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने बताया कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के विलय पर पहले आदेश दिए गए थे, लेकिन बाद में इन्हीं आदेशों पर रोक भी लगा दी गई। इसके बावजूद कई विद्यालय आज भी बंद पड़े हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कई स्कूलों की इमारतें जर्जर अवस्था में हैं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं। इन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाना जरूरी है। डीएम अस्मिता लाल ने मामले को गंभीरता से लेत...