मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव साल्हखेड़ी में एक बंद मकान से अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर लाखो रूपये की नकदी व जेवरत चोरी कर लिये। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी। साल्हखेड़ी निवासी दीपक पुत्र सहाब सिंह ने बताया कि वह मेरठ में अपना बिज़नेस करता है। गांव में उनके माता पिता रहते के पास आए थे, रविवार को उन्हें अपने पास लेकर गए थे। शुक्रवार प्रात: उनके भाई ने सूचना दी की उनके मकान का ताला टूटा है। गांव लौट कर देखा तो मकान के सभी कमरों का ताला टुटा था व सामान बिखरा पड़ा मिला। सेफ के लॉकर में रखे करीब तीन लाख रूपये नकद व दस बारह लाख रु के जेवरात गायब थे। जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जाँच शुरु कर दी घऱ में लगे कैमरो की डी वी आर भी गायब मिली। पीड़ित ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही ...