चतरा, जून 21 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज व टीम के अन्य अधिकारियों ने शनिवार को पत्थलगड्डा प्लस टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड्डा के भवन निर्माण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दानापुर परेवा आहार के समीप पहुंचकर भवन निर्माण का जांच किया। टीम को निर्माण स्थल पर कुछ भी नज़र नहीं आया। वहीं पूर्व में किए जा रहे भवन निर्माण के स्थल का भी जांच किया गया। मालूम हो कि जिला परिषद चतरा के द्वारा सहायक अभियंता लगनदेव प्रसाद के द्वारा एक करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन सहायक अभियंता लगनदेव प्रसाद के ऊपर राशि गबन के मामले में उन्हें जेल भेज दिया गया। जिस कारण भवन का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गया है। वहीं जांच टीम को जांचोपरांत स्थल पर कुछ भी दिखाई नहीं...