बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- बंद पड़े निगरानी अधीक्षक के घर चोरी, अहमादबाद में है तैनात सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, मामले की जांच में जुटी पुलिस शहर के कंटाही मोहल्ले की घटना फोटो : चोरी बिहार : बिहारशरीफ के कंटाही मोहल्ले में मंगलवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर घर के समीप लगी लोगों की भीड़ । बिहारशरीफ़, एक संवाददाता । शहर के कंटाही मोहल्ले में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। घर के मालिक मुन्ना यादव अहमदाबाद में निगरानी अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। मुन्ना यादव की मां शांति देवी पास के ही एक घर में रहती हैं। हर दिन की तरह सुबह जब बेटे के घर पहुंचीं तो उन्होंने दरवाजा खुला पाया। पहले उन्हें लगा कि उनका बेटा अहमदाबाद से लौट आया है। लेकिन, जब वह घर के अंदर गईं तो देखा कि सभी ...