पीलीभीत, जनवरी 21 -- बीसलपुर। मंडी समिति में चल रहे धान क्रय केंद्रों को फिर से चालू कर दिया गया। जिससे धान बेचने आए किसानों ने राहत की सांस ली है। बीसलपुर मंडी समिति में चल रहे 30 से अधिक धान क्रय केंद्रों को अचानक बंद कर दिए गए। किसानों ने तीन दिनों तक धरना दिया। इसके बाद आखिरकार प्रशासन ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाते हुये सभी धान क्रय केंद्र फिर से चालू कर दिए हैं। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है। कई दिनों से धान तुलाने के लिए डेरा डाले किसानों का धान तौले जाने की उम्मीद हैं। मंडी सचिव नाजिम अली ने बताया कि मंगलवार को धान क्रय केंद्रों को संचालित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...