खगडि़या, जून 6 -- परबत्ता क एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय परिसर में जल्मीनार का मोटर दुरुस्त होते ही इस भीषण गर्मी में स्थानीय लोगो को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होने लगी है। मोटर में हुई खरावी के कारण गत एक माह जलमीनार से पानी नहीं टपक रहा था। गत 2 जून को दैनिक हिंदुस्तान में भीषण गर्मी में नल जल योजना की स्थिति चरमराई शीर्षक खबर के प्रकाशित होते ही 4 जून से जलमीनार से लोगों को पानी की सुविधा मिलने लगी। बताया जाता है की इस समस्या को लेकर पेयजल से बंचित उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत डीएम ़से भी की थी। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित घर-घर नल का जल कार्यक्रम चालू होने के कुछ वर्षो बाद ही यह योजना दम तोड़ने लगी है। पीएचईडी विभाग के अधिकारी व संवेदक की मिलीभगत से सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। आज इस योजना की स्थि...