कन्नौज, मई 15 -- उमर्दा, संवाददाता। उमर्दा कस्बे में पिछली सपा सरकार में करीब 141 करोड़ की लागत से बना काऊ मिल्क प्लांट बजट के अभाव में बंद पड़ा है। प्लांट को शुरू कराए जाने के लिए बुधवार को सपाइयों ने प्लांट के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने एसडीएम को राष्ट्रपति संबोधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सपा सरकार में गौपालन को बढ़ावा देने के लिए उमर्दा के पास बढ़नपुर बीरहार गांव में करीब 141 करोड़ की लागत से काऊ मिल्क प्लांट की स्थापना कराई गई थी। यहां किसानों की गाय के दूध को मार्केट की कीमत पांच रुपये अधिक कीमत पर खरीदा जाता था। जिससे क्षेत्र में गौपालन को भी बढ़ावा मिलने लगा था। किसानों की आय में भी वृद्धि होने लगी थी, लेकिन बर्ष 2022 में बजट के अभाव में प्लांट बंद हो गया। प्लांट को दोबारा शुरू कराने के लिए कई बार प...