बिजनौर, जून 4 -- थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उलेढ़ा में चोरों ने बंद पड़ी शांति शुगर इंडस्ट्रीज के गोदाम के ताले तोड़कर उसमें रखा 15 कुंतल कॉपर का तार चोरी कर लिया। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। फैक्ट्री स्वामी ने तहरीर देने के बाद भी पुलिस पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने आरोप लगाया है। चांदपुर के मोहल्ला साहूवान निवासी दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि फैक्ट्री काफी वर्षों से बंद पड़ी हुई है। वह गांव उलेढ़ा में शांति शुगर इंडस्ट्रीज पर मैनेजर के पद पर है। फैक्ट्री की देखभाल के रात को दो चौकीदार महावीर व रामपाल निवासी गांव झाल रखे हुए हैं। आरोप है कि एक-दो जून की रात्रि में चोरों ने फैक्ट्री के गोदाम नंबर तीन के ताले तोड़कर 15 कुंतल कॉपर केबिल चोरी कर लिया। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी की सूचना सुबह मैनेजर दिन...