उत्तरकाशी, दिसम्बर 18 -- भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री और अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा से गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने उत्तरकाशी की भागीरथी घाटी क्षेत्र में वर्ष 2010 से बंद पड़ी जल विद्युत परियोजनाओं की सुरंगों को गंगोत्री हाईवे पर वैकल्पिक आवाजाही मार्ग के रूप में विकसित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम एवं भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला गंगोत्री हाईवे अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है। यदि इस मार्ग के कुछ हिस्सों को सुरंगों के माध्यम से जोड़ा जाए तो वर्षभर सुरक्षित एवं निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जा सकती है। गुरुवार को नई दिल्ली में राज्य मंत्री अजय टम्टा से हुई मुलाकात के दौरान रामसुंदर नौटियाल ने उत्तरकाशी से भैरोंघाटी तक गंगोत...