चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चिरिया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष किशोर डागा ने कहा कि एशिया का प्रसिद्ध चिरिया माइंस में 2000 मिलियन टन लौह अयस्क का विशाल भंडार है। लेकिन माइंस बंद होने से यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और उन्हें रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है। चिरिया माइंस में 245 ठेका मजदूर काम कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी भी छंटनी शुरू हो गई है, यहां के स्थानीय सांसद और विधायक यह कहकर पल्ला झाड़ लेते है कि माइंस केंद्र सरकार के अधीन आता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर बंद पड़ी खदानों को खुलवाने की मांग करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...