बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र के हर्रैया-बभनान मार्ग पर स्थित कलहंश फीलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर तेल लेने पहुंचे सिपाही की बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी आलोक ओझा का कहना है कि पेट्रोल पंप रात को दस बजे बंद हो जाता है। रात करीब 2:55 पर बाइक पर सवार एक सिपाही अपने साथ एक युवक को बड़ा गैलन लेकर तेल भरवाने के लिए पहुंचा। पेट्रोल पंप की केबिन में सो रहे कर्मचारी को जगाकर तेल देने को की। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी ने पेट्रोल पंप बंद होने की बात बताई। इस पर सिपाही भड़क उठा। बाइक पंप के पास खड़ा करके केबिन के पास पहुंचा। आरोप है कि उसने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर अपना पुलिसिया धौंस जमाते हुए बदसलूकी करने लगा। सिपाही की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो ...