मेरठ, जनवरी 4 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 निवासी अवनीश गोयल पुत्र कैलाश चंद्र गोयल के बंद पड़े नायरा पेट्रोल पंप और जेके टायर हाउस सेंटर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। माधवपुरम सेक्टर-2 में स्थित यह पेट्रोल पंप और टायर हाउस काफी समय से बंद है। पेट्रोल पंप और टायर हाउस की सुरक्षा के लिए यहां लंबे समय से चौकीदार नियुक्त था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। अवनीश गोयल का बेटा संचित गोयल रोजाना पेट्रोल पंप और जेके टायर हाउस पहुंचकर निरीक्षण कर वापस चला जाता था। तीन दिन पहले जब संचित गोयल निरीक्षण के लिए पहुंचा तो टायर हाउस के गोदाम का ताला देखा। अंदर जाकर जांच की तो गोदाम से सामान गायब मिला। चोर गोदाम से दो इन्वर्टर, 18 बैटरियां, एक-दो एलईडी कैमरे, पंप, ऑटो मशीन, प्रदूषण जांच मशीन, बिजली के पैनल और ...