रांची, जुलाई 10 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने गुरुवार को सिंगपुर में जलजमाव से संबंधित खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित होने के बाद संज्ञान लेते हुए क्षेत्र का दौरा किया और जलनिकासी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का को निर्देश दिया कि वर्षों से बंद पड़ी पुलिया को जल्द खोला जाए, ताकि पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके। स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण सिंगपुर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ में सिंगपुर चौक से कांटाडीह गांव तक सड़क पर बनी कई पुलियों को बंद कर दिया है, जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। विधायक ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए अं...