घाटशिला, फरवरी 6 -- प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत मौजा जुड़ी स्थित बंद पड़े स्वाति सीमेंट उधोग के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय जमीन दाताओं ने लिया है। इस संबंध जमीन दाताओं की बैठक गुरुवार कोस्वाति उद्योग सीमेंट कंपनी गेट पर आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उधोग के लिए जमीन दाताओं ने जमीन दिया था। उधोग चालू रहने से जमीन दाताओं को रोजगार मिलता लेकिन कंपनी बंद कर निष्क्रिय है। इस मामले से झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अवगत कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के उपस्थिति में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जब तक भूमि दाताओं का मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में लक्ष्मी गोप,जदुपति गोप, दिनेश गोप ,करुणा गोप, राजेश प्रमाणिक ,अजय, रतन,सपन,शंभू पात्र, रतन गोप सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी ह...