सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मोहाना थाना क्षेत्र के मोहाना कस्बा के एक बंद पड़े स्कूल परिसर में गुरुवार शाम एक अज्ञात युवक का शव मिला। युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की पर नहीं हो सका। मोहाना कस्बा में एक स्कूल पिछले कई साल से उसके संचालक की मृत्यु हो जाने की वजह से बंद पड़ा है। शाम के समय कुछ लोग उधर गए तो देखा युवक का शव पड़ा है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की पर नहीं हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव मर्चरी हाउस में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...