जमशेदपुर, जून 18 -- झारखंड बीएड प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. विशेश्वर यादव ने कहा कि अंगीभूत महाविद्यालय में इंटर की पढ़ाई बंद करना जनता और छात्र-छात्राओं के लिए हितकर नहीं है। राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि राज्य के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, लेकिन सरकार इसपर ठोस कदम नहीं उठा रही है। इंटर के शिक्षक एवं काम करने वाले कर्मचारी अचानक बेरोजगार हो गए हैं और इंटर की पढ़ाई अचानक बंद कर देने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। छात्र-छात्राओं के परिजन आज भी आशा में हैं कि अंगीभूत महाविद्यालय में बच्चों का नामांकन होगा। प्रतिदिन सैकड़ों अभिभावक महाविद्यालय जाकर पूछताछ कर रहे हैं। डॉ. यादव ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निजी सचिव से बात कर सुझाव दिया कि जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जो पूरे झारखंड में बंद है, उसमें और अन्...